भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बने विराट कोहली

Webdunia
सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (17:43 IST)
हैदराबाद। बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी में भी नित नए कीर्तिमानों की तरफ बढ़ रहे विराट कोहली आज भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बन गए। यही नहीं, वह सर्वाधिक टेस्ट मैचों में अजेय रहने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए हैं।
भारत ने आज यहां बांग्लादेश को एकमात्र टेस्ट मैच में 208 रन से हराया, जो कोहली की अगुवाई में उसकी 15वीं जीत है। कप्तान के रूप में 23वां टेस्ट मैच खेल रहे कोहली ने मोहम्मद अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नेतृत्व में भारत ने 47 मैचों में से 14 में जीत दर्ज की थी। 
 
कोहली अब भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी (60 मैचों में 27 जीत) और सौरव गांगुली (49 मैचों में 21 जीत) उनसे आगे हैं। विश्व क्रिकेट में कप्तान के रूप में पहले 23 टेस्ट मैचों में कोहली से अधिक जीत केवल ऑस्ट्रेलियाई स्टीव वॉ (17) ने दर्ज की थी। कोहली की कप्तानी में भारत ने पिछले 19 मैचों से कोई टेस्ट मैच नहीं गंवाया है जो कि नया भारतीय रिकॉर्ड है। 
 
इससे पहले सुनील गावस्कर के कप्तान रहते हुए भारत बीच में 18 मैचों तक अजेय रहा था। सबसे लंबे समय तक अजेय रहने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज (27) के नाम पर है। भारत ने लगातार छठी टेस्ट श्रृंखला जीती। अगस्त 2015 से उसने कोई भी श्रृंखला नहीं गंवायी जो कि नया भारतीय रिकॉर्ड है। 
 
इससे पहले अक्तूबर 2008 से जनवरी 2010 तक उसने लगातार पांच श्रृंखलाएं जीती थी। भारत ने ये सभी श्रृंखलाएं कोहली की अगुवाई में खेली। उसने श्रीलंका को 2-1 से, दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से, वेस्टइंडीज को 2-0 से, न्यूजीलैंड को 4-0 से और बांग्लादेश को 1-0 से हराया। इंग्लैंड (1884-1891) और ऑस्ट्रेलिया (2005-2008) के नाम पर लगातार नौ-नौ टेस्ट श्रृंखलाएं जीतने का रिकॉर्ड है। (भाषा)
अगला लेख