आईसीसी रैंकिंग में विराट कोहली शीर्ष पर बरकरार, बुमराह की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग

Webdunia
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (19:12 IST)
दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज 2-1 से जीतने के बाद आईसीसी रैंकिंग में बल्लेबाजों में अपने शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल कर ली है। 
 
विराट सीरीज में हालांकि 2, 21 और 29 के ही स्कोर बना पाए लेकिन ट्वंटी-20 रैंकिंग में उनका शीर्ष स्थान कायम है। विराट को रेटिंग में 21 अंकों का नुकसान हुआ है और वे 820 अंकों से खिसककर 799 अंकों पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल अगले 2 स्थानों पर बने हुए हैं। 
 
गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह का दूसरा स्थान कायम है लेकिन इस युवा गेंदबाज ने 764 अंकों की अपनी सर्वश्रेठ रेटिंग हासिल कर ली है। बुमराह ने सीरीज में कुल 5 विकेट हासिल किए। सीरीज से पहले बुमराह के 735 अंक थे और अपने प्रदर्शन से उन्हें 29 अंकों का फायदा हुआ है। 
 
बेंगलुरु में 6 विकेट लेकर ट्वंटी-20 इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी में अपना नाम शुमार कराने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सीधे 86वें स्थान पर छलांग लगाई है और उनके खाते में 404 रेटिंग अंक हैं। चहल ने सीरीज में सर्वाधिक 8 विकेट हासिल किए। दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर का चोटी का स्थान कायम है जबकि वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। (वार्ता)
अगला लेख