टी-20 विश्व कप भारत में होगा या नहीं? एक जून को लेगा ICC फैसला

Webdunia
शुक्रवार, 21 मई 2021 (20:00 IST)
दुबई:कोरोना की दूसरी लहर से बरपे कहर के बाद तीसरी लहर में हालात पर नियंत्रण रखने के लिए भारत तैयारियों में जुटा है। ऐसे में टी-20 विश्व कप का भारत से बाहर आयोजन तय लगता है। इसके मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) एक जून को अपनी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में विश्व कप के आयोजन स्थल को लेकर फैसला ले सकता है।
 
वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी की बैठक से दो दिन पहले 29 मई को अपनी आपात विशेष आम बैठक (एसजीएम) बुलाई है। पूरी उम्मीद है कि बीसीसीआई की इस बैठक में एक जून को होने वाली आईसीसी की बैठक में अपना स्टैंड रखने को लेकर चर्चा हो सकती है। दरअसल भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच इस महीने की शुरुआत में आईपीएल के बीच में ही स्थगित होने के बाद से बीसीसीआई के टी-20 विश्व कप की मेजबानी के दावे फीके पड़ते नजर आ रहे हैं। उधर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के अधिकारी मिलकर कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में आईसीसी के निदेशक और प्रबंधक स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
 
टी-20 विश्व कप के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट होने की संभावना पर एक जानकार सूत्र ने कहा, “ आईसीसी हालात से अनजान नहीं है, लेकिन एक जून को कार्यकारी बोर्ड में क्या फैसला होगा, इसका कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता है। ”उल्लेखनीय है कि यूएई को 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच टी-20 विश्व कप के लिए रिजर्व आयोजन स्थल के रूप में रखा गया है।


टी-20 विश्व कप की मेजबानी के विषय पर बीसीसीआई के आपात एसजीएम में भी होगी चर्चा
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी-20 विश्व कप के आयोजन और आगामी क्रिकेट सत्र पर चर्चा के लिए 29 मई को आपात विशेष आम बैठक (एसजीएम) बुलाई है। बैठक वर्चुअल रूप से आयोजित की जाएगी।
 
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने मंगलवार देर शाम राज्य क्रिकेट संघों को भेजे नोटिस में कहा, “ सभी को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) की सूचना दी जाती है, जो 29 मई 2021 को बुलाई गई है। बैठक का विषय देश भर में व्याप्त महामारी की स्थिति को देखते हुए आगामी क्रिकेट सत्र पर चर्चा करना है। आपसे आग्रह है कि बैठक में शामिल हों। ऑनलाइन बैठक से जुड़ने का लिंक नियत समय पर साझा किया जाएगा। ”
 
नोटिस में हालांकि बैठक के स्वरुप के विवरण का उल्लेख नहीं किया गया है। आपात बैठक में टी-20 विश्व कप के बारे में चर्चा हो सकती है, जिसका बीसीसीआई की ओर से अक्टूबर-नवंबर में आयोजन किया जाना है। समझा जाता है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को टी-20 विश्प कप के लिए स्टैंडबाय आयोजन स्थल के रूप में रखा है।

वहीं इस महीने की शुरुआत में आईपीएल के बीच में ही स्थगित होने के बाद से बीसीसीआई की ओर से टी-20 विश्व कप की मेजबानी के दावे फीके पड़ते नजर आ रहे हैं। एसजीएम में स्थगित आईपीएल का दोबारा आयोजन विषय भी शामिल हो सकता है, लेकिन ज्यादा उम्मीद एक विशिष्ट विषय पर चर्चा की है।(वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख