मैं मैदान में सजदा करना चाहूं तो कौन रोकेगा मुझे? मोहम्मद शमी ने गर्व से कहा मैं मुस्लिम हूं

Webdunia
गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (13:21 IST)
Mohammed Shami Sajda Controversy : ODI World Cup 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने नए इंटरव्यू में उन ट्रोलर्स की आलोचना की है, जिन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान 'सजदा' विवाद पैदा किया था। यह विवाद तब शुरू हुआ जब शमी ने श्रीलंका के गेंदबाज कसुन राजिथा का विकेट लेने के बाद अपने पांच विकेट पूरे करने के बाद घुटने टेक दिए और दोनों हाथों को मैदान से टिका लिया था।

लोगों ने इसे एक अलग अर्थ दिया और कहा कि वह जमीन पर सजदा करना चाहते थे लेकिन डर के मारे रुक गए थे लेकिन मोहम्मद शमी ने आज तक चैनल के खास शो एजेंडा में उन लोगों को मुँह तोड़ जवाब दिया है। जब एंकर ने इस कंट्रोवर्सी के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर मैं करना चाहूं तो मुझे रोकेगा कौन? मैं गर्व से कहता है कि मैं मुस्लिम हूँ, मैं गर्व से कहता हूँ कि मैं हिन्दू हूँ। 

इस से पहले पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच में अपने शतक का जश्न मैदान पर सजदा करके मनाया था जिसके लिए उनकी काफी आलोचना की गई थी।  
<

Indian cricket star @@MdShami11 joins India Today's @@vikrantgupta73 in an interactive session 'Pace Ka Jadugar!'. He opened up on his World Cup 2023 journey and had fun moments as well. #MohammedShami #cricket #AgendaAajTak23 #sports pic.twitter.com/t9wJIakHLl

— IndiaToday (@IndiaToday) December 13, 2023 >
 
इस वीडियो को ध्यान से देखिए, इस मैच के बाद ही लोगों ने इस विवाद को पैदा किया था।  
<

यह क्या करने जा रहा था  ? pic.twitter.com/u9PVdw6Hj2

— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) November 2, 2023 >
थक गया था इसलिए झुका था 
शमी ने आगे कहा कि श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप मैच में उन्हें 200 प्रतिशत तीव्रता से गेंदबाजी की गई थी और वह जमीन पर गिर गए और घुटनों के बल बैठ गए क्योंकि वह थक गए थे। 
<

Mohammed Shami said, "If I wanted to pray, who could stop me? I will say it with pride that I'm a Muslim. I will say it with pride that I'm an Indian. Have I ever prayed after taking a 5-wicket haul before? I have taken many five-wicket hauls". (Aaj Tak). pic.twitter.com/9B46cvVMtb

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 13, 2023 >
वर्ल्ड कप में रहा कमाल का प्रदर्शन 
मोहम्मद शमी को हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद टीम में लाया गया था। Hardik Pandya बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। भारत के वर्ल्ड कप के 4 मैचों के बाद मोहम्मद शमी आए और उन्होंने आते ही धमाल मचा दिया था। धर्मशाला में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में उन्होंने 5 Wicket Haul प्राप्त किया था। शमी ने विश्व कप 2023 में तीन बार पांच विकेट लिए, जिसमें दो न्यूजीलैंड के खिलाफ और एक श्रीलंका के खिलाफ आया। उन्होंने वर्ल्ड कप में खेले गए 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए।  

श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद ही इस कंट्रोवर्सी ने जन्म लिया था लेकिन उन सभी लोगों को उन्होंने जिस तरह का जवाब दिया है वह जवाब या तो आपका दिल जीत लेगा या फिर शायद कुछ लोगों को ऑफेंड भी करदे।  
 
मोहम्मद शमी ने आज तक शो पर कहा "मैं आपके धर्म में किसी को नहीं रोकूंगा। आप मेरे धर्म में किसी को नहीं रोकेंगे। अगर मुझे करना है तो मैं कर लूंगा न... इसमें दिक्कत क्या है। मैं मुस्लिम हूं, मैं गर्व से कहता हूं मैं मुस्लिम हूं। मैं इंडियन हूं। मैं फख्र से कहता हूं कि मैं इंडियन हूं। भाई अगर मुझे कोई दिक्कत होती तो मुझे यहां इंडिया में रहना ही नहीं चाहिए था। अगर मुझे मेरा सजदा करने के लिए किसी दूसरे की परमिशन की जरूरत पड़ती तो फिर मैं रहूंगा ही क्यों यहां पर।

"लोगों ने बहुत ऑब्जेक्शन... मैंने भी इंस्टाग्राम-ट्विटर पर बहुत सी चीजें देखी कि मैं सजदा करना चाहता था और मैंने नहीं किया। अरे भाई पहले कभी किया है मैंने। पांच विकेट तो मैंने पहले भी लिए हैं। मैंने तो सजदा नहीं किया, लेकिन जिस दिन मुझे सजदा करना होगा, मैं करूंगा। बताओ न मुझे कहां करना है सजदा। मैं इंडिया के हर मंच पर करूंगा। तब कोई भी कॉश्चनमार्क लगाकर दिखाए। नहीं, हमें कहां डिस्टर्ब करना है, वो सोच होती है, इन लोगों की। ये लोग न तो मेरे साथ है न आपके साथ हैं।"

"ये किसी से प्यार नहीं करते। ये सिर्फ चुगलखोरी से प्यार करते हैं। इन्हें सिर्फ कंटेंट चाहिए। मैं अपने छठे ओवर में पांच विकेट ले चुका था। मैं अपनी लिमिट से बाहर गेंदबाजी कर रहा था। टीम तो उनकी आउट हो ही चुकी थी, लेकिन मेरे दिमाग में था कि अगले तीन-चार ओवर में मैं ये पांच विकेट करके जाऊं यहां से, क्योंकि तीन मिल गए थे मुझे शुरू में।"

"मैं अपनी एनर्जी से बाहर बॉलिंग कर रहा था। थक चुका था, वो बीट हो रहे थे, लेकिन आउट नहीं हो रहे थे। जब पांचवां आउट हुआ तो मैं घुटनों पर बैठा था। अब उसने जब बाल बिखेरे तो मैं आगे झुक गया। लोगों ने तो उसको मीम ही बना डाला। और भाई इतने फ्री लोग हैं न दुनिया में। लगता है उनके पास कोई काम ही नहीं हैं।"