2024 और केपटाउन की पहली टेस्ट जीत, रोहित ने फेरा एल्गर के सपनों पर पानी

WD Sports Desk
गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (17:46 IST)
साल 2024 और केपटाउन में भारत की पहली जीत
7 विकेट से दूसरे टेस्ट में भारत की जीत
मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह रहे जीत के हीरो


INDvsSA  भारत ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में गुरुवार दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 रन समेट दिया था। उसके बाद भारत पहली पारी में 153 रन पर ऑलआउट हो गया था। दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 176 रन पर समेटने के बाद भारत ने 12 ओवर तीन विकेट पर 80 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया| भारत के सामने जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य था।

रोहित और यशस्वी ने पहली गेंद से ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 34 गेंद में 44 रन की साझेदारी की। यशस्वी 23 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल भी 10 आउट हुए। विराट कोहली भी 12 आउट हुए। श्रेयस ने भारत के लिए विजयी शॉट लगाया। इसी के साथ रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने। इससे पहले 2011 में महेंद्र सिंह धोनी ने अफ्रीका में सीरीज ड्रॉ कराई थी। भारत ने 31 साल में पहली बार केपटाउन में कोई टेस्ट मैच जीता है। भारत केपटाउन में टेस्ट जीतने वाला पहला एशियाई देश बना गया है। यह टेस्ट मैच 107 ओवर में मैच समाप्त हुआ।
इससे पहले आज जसप्रीत बुमराह के छह विकेट की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को गुरुवार को दूसरी पारी में 176 रन पर ढ़ेर कर दिया है। अब भारत को जीत के लिये 79 रन बनाने है।

कल के तीन विकेट पर 62 के स्कोर के आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को बुमराह के कहर का सामना करना पड़ा। हालांकि इस दौरान एडेन मारक्रम ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 17 चौकों और दो छक्कों की मदद से 103 गेंदों में 106 रन बनाये। उन्हें सिराज ने रोहित के हाथो कैच आउट कराया। बुमराह ने आज डेविड बेडिंघम 11 रन पर आउट कर दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका दिया। इसके बाद काइल वेरेन नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गये। उन्हें बुमराह ने सिराज के हाथों कैच आउट कराया। मार्को यानसन 11 रन, केशव महाराज तीन रन, कगिसो रबाडा दो रन,लुंगिसानी एनगिडी आठ रन बनाकर आउट हुये। आठ बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 36.5 ओवर में 176 रन पर सिमट गई।

भारत की ओर से दूसरी पारी में बुमराह ने छह विकेट लिये। मुकेश कुमार को दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।बुधवार को तेज गेंदबाजों को जलवा रहा और पहले दिन दोनों टीमों के कुल 23 विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 के स्कोर पर ढ़ेर करने के बाद भारतीय टीम भी तेज गेंदबाजों के कहर के आगे पहली पारी में 34.5 ओवर में 153 रन सिमट गई।



ALSO READ: 7 विकेट से दूसरा टेस्ट जीता भारत, दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हुई 1-1 से बराबर

भारत को पहली के आधार पर 98 रन की बढ़त मिली है। आज दिन के खेल में दोनों टीमों के कुल 23 विकेट गिरे, और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विकेट बल्लेबाजी के लिए कहीं से भी आसान नहीं है। दोहरे उछाल के साथ-साथ गेंद मूव भी कर रही है। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 62 रन बना लिये है और वह भी पहली पारी के आधार पर 36 रन पीछे है। स्टंप के समय एडेन मारक्रम 36 रन बनाकर और डेविड बेडिंघम सात रन बनाकर क्रीज पर थे।भारत की ओर से दूसरी पारी में मुकेश कुमार ने दो विकेट लिये, वहीं बुमराह को एक विकेट मिला है।

पहली पारी में भारत ने तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शून्य का विकेट गंवाया। हालांकि उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारतीय पारी को संभाला। रोहित शर्मा 39 रन बनाकर और शुभमन गिल 36 रन बनाकर आउट हुये। इसके अलावा विराट कोहली ने सबसे अधिक 46 रनों की पारी खेली। इन तीनों के अलावा सिर्फ लोकेश राहुल ने आठ रन बनाए। यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार अपना खाता नहीं खोल पाए। भारत ने आखिरी छह विकेट बिना कोई रन बनाए गंवा दिए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा, लुंगिसानी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने तीन -तीन विकेट लिये।
इससे पहले मोहम्मद सिराज के 15 रन पर छह विकेट की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बुधवार को दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका को पहले ही दिन 23.2 ओवर में 55 रन पर ढ़ेर कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही है और उसका कोई भी खिलाड़ी टिक कर नहीं खेल सका तथा लंच से पहले ही पूरी टीम पवेलियन लौट गयी। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने मोहम्मद सिराज के सामने आत्मसमपर्ण कर दिया हो। सिराज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नौ ओवर मेें 15 रन देकर छह विकेट झटके, जिसमें तीन मेडन ओवर हैं। मेजबान टीम के नौ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। केवल दो बल्लेबाज काइल वेरेन 15 रन और डेविड बेडिंघम 12 रन ही दहाई आंकड़े तक पहुंच सके। दोनों बल्लेबाजों को सिराज ने आउट किया।

यह सातवीं बार है जब दक्षिण अफ्रीका की टीम 60 रन से कम स्कोर पर ढ़ेर हुई है। दक्षिण अफ्रीका तीसरी बार भारत के खिलाफ 100 से कम के स्कोर ढ़ेर हुई है। इससे पहले वर्ष 2015 में नागपुर में दक्षिण अफ्रीका 79 रन पर सिमट गई थी। केपटाउन टेस्ट और नागपुर के अलावा 2006 में जोहान्सबर्ग में 84 रन पर आउट किया था। टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का न्यूनतम स्कोर 30 रन दो बार रहा है। 1896 में इंग्लैंड के खिलाफ गकेबरह में 30 रन पर ऑल आउट हुई थी और उसके बाद 1924 में 12.3 ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में 30 रन पर ढ़ेर हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में खेले गये मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 12 फरवरी 1932 में 23.2 ओवर में 36 रन पर ढ़ेर कर दिया था।

भारत की ओर से आज के मुकाबले में सिराज ने छह विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया। तेज गेंदबाज मुकेश ने 2.2 ओवर में बिना कोई रन दिए दो विकेट लिए हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख