वनडे रैंकिंग : 6 महीने में तीसरी बार नंबर वन बना भारत

Webdunia
बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (14:45 IST)
दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान मजबूत किया तो वहीं अफगानिस्तान की टीम 10वें स्थान पर पहुंच गई। भारत ने मंगलवार को पोर्ट एलिजाबेथ में दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से मात देकर 6 मैचों की सीरीज में 4-1 से अजेय बढ़त बना ली। इससे टीम ने तालिका में अपना शीर्ष स्थान मजबूत कर लिया।
 
 
आईसीसी ने बयान में कहा कि अगर दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन में 6ठा और अंतिम वनडे जीत भी जाए तो भारत 121 अंक से अपने पहले नंबर पर कायम रहेगा जबकि दक्षिण अफ्रीका 119 अंक से समापन करेगा, वहीं अफगानिस्तान की टीम मंगलवार को शारजाह में तीसरा वनडे जीतकर जिम्बाब्वे से आगे 10वें स्थान पर पहुंच गई। इस स्थान पर बरकरार रखने के लिए अफगानिस्तान को 19 फरवरी को समाप्त होने वाली सीरीज जीतनी होगी।
 
भारत ने 6 मैचों की सीरीज में शुरुआत दूसरे स्थान से की थी, तब उसके 119 अंक थे और वह दक्षिण अफ्रीका से 2 अंक पीछे थी। लेकिन सीरीज में 4-1 की बढ़त बनाने के बाद भारत के 122 अंक हो गए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के अंक घटकर 118 हो गए। 
 
अगर भारत 5-1 से सीरीज जीतता है तो उसके 123 अंक हो जाएंगे जबकि दक्षिण अफ्रीका के 117 अंक रहेंगे। मंगलवार के नतीजे ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच आगामी 5 मैचों की वनडे सीरीज को भी दिलचस्प बना दिया है। 
 
शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच मुकाबले का परिणाम जो भी हो, अगर इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी 5 मैच जीत जाता है तो इयोन मोर्गन की टीम दूसरा स्थान हासिल कर लेगी जबकि दक्षिका अफ्रीका तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख