INDvsNZ : टीम इंडिया की पहली पारी 242 रन पर सिमटी, NZ की मजबूत शुरुआत

Webdunia
शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (10:45 IST)
क्राइस्टचर्च। भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन यहां अपनी पहली पारी में 242 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में मैच के पहले दिन अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाए। स्टंप उखड़ने के समय टॉम ब्लंडेल 29 और टॉम लैथम 27 रन पर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड अभी भारत से 179 रन पीछे है।

इससे पहले भारत की तरफ से पृथ्वी शॉ (54), चेतेश्वर पुजारा (54) और हनुमा विहारी (55) ने अर्धशतक जमाए, जबकि न्यूजीलैंड के लिए काइल जैमीसन ने 45 रन देकर 5 विकेट लिए। न्यूजीलैंड की 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।

बारिश की वजह से मैच 45 मिनट लेट शुरू हुआ। इस मैच में भी भारत की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही। मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर आउट हुआ। इसके बाद पुजारा (नाबाद 31) के साथ मिलकर पृथ्वी शॉ (54) ने पारी को संभाला। विराट का बल्ला इस मैच में भी खामोश ही रहा। वे मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गए। रहाणे भी मात्र 7 रन ही बना सके।

इसके बाद पुजारा ने हनुमा विहारी के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी की। इस बीच पुजारा और हनुमा विहारी ने अपने अर्धशतक भी पूरे किए। हनुमा विहारी 55 रन बनाकर आउट हुए।
 
टीम इंडिया 2 मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही है। वेलिंगटन में खेले गए पहले टेस्ट में उसे 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
 
टीमें : 
भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), उमेश यादव, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और जसप्रती बुमराह।
 
न्यूजीलैंड : न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, कोलिन डि ग्रैंडहोम, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर), काइली जैमिसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैग्नर। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख