20 ओवर में 237 रन! लगभग हर भारतीय बल्लेबाज ने बनाया दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का कीमा

Webdunia
रविवार, 2 अक्टूबर 2022 (20:48 IST)
गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टी-20 में भारत की सशक्त बल्लेबाजी और दक्षिण अफ्रीका की ढीली गेंदबाजी के कारण भारत ने 20 ओवरों में 237 रनों का विशालकाय लक्ष्य बना लिया। भारत के लिए लगभग हर बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका पर कहर ढाया, इसमें से केएल राहुल और सूर्युकमार यादव ने अर्धशतक जड़े। विराट कोहली 1 रन से अर्धशतक से चूक गए और रोहित भी 43 रन बना सके। अंत में दिनेश कार्तिक ने भी बहुत तेजी से रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज स्पिनर केशव महाराज रहे।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और राहुल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिये 59 गेंदों में 96 रन की साझेदारी की।सलामी बल्लेबाज पहले दो ओवरों में समय लेने के बाद तीसरे ओवर से हमलावर हुए और

भारत ने पावरप्ले में 57 रन जोड़े। रोहित और राहुल की जोड़ी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा (15) अर्द्धशतकीय साझेदारियां की हैं। राहुल ने 28 गेंदों पर पांच चौकों और चार छक्कों की बदौलत 57 रन बनाये जबकि रोहित ने 37 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाते हुए 43 रन की पारी खेली। सलामी जोड़ी मैच को प्रोटियाज से दूर ले जा रही थी लेकिन केशव महाराज ने दोनों बल्लेबाजों को आउट किया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख