भारत बनाम इंग्लैंड नहींं, यह सीरीज हो सकती है कोहली बनाम रूट

Webdunia
गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (18:20 IST)
भारत और इंग्लैंड की वर्तमान की टेस्ट टीम में अगर किन्हीं दो खिलाड़ियों की तुलना हो सकती है तो वह है भारत के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट।
 
दोनों ही न केवल टीम के कप्तान हैं बल्कि यह टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाते हैं। टीम की बल्लेबाजी इनके ही इर्द गिर्द घूमती है और यह अच्छी बल्लेबाजी न करें तो टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह भी ढह जाती है। 
 
इस बार न केवल कप्तानी में बल्कि बल्लेबाजी में भी दोनों के बीच जबरदस्त प्रतियोगिता देखने को मिल सकती है।

 
पिछले साल फॉर्म था सवालों के घेरे में
विराट कोहली करीब 12 साल बाद 2020 में किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके थे। वह चाहेंगे इस सीरीज में जल्दी से जल्दी वह अपना फॉर्म पा सकें। वहीं हालिया श्रीलंका दौरे को छोड़ दिया जाए तो जो रूट का बल्ला भी शांत ही रहा। दोनों इस सीरीज में ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहेंगे।
 
 
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की टक्कर 
जो रूट विराट कोहली से बस एक पायदान ही पीछे हैं। हालांकि अंक के हिसाब से रूट कोहली से 39 अंक पीछे हैं जो बहुत ज्यादा है। अगर इस सीरीज में रूट बेहतरीन खेले और कोहली फ्लॉप रहे तो ही वह कोहली से आगे निकल सकते हैं, जो कि बहुत मुश्किल है। फिर भी रैंकिग दोनों ही खिलाड़ियों के दिमाग में रहेगी।
 
फैब फोर का हिस्सा
गौरतलब है कि विश्व क्रिकेट के फैब फोर में यह दोनों ही बल्लेबाज शामिल है। स्टीव स्मिथ और केन विलियम्सन के अलावा जो रूट और विराट कोहली की बल्लेबाजी की चर्चा हमेशा होती रहती है। कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि बाबर आजम जल्द ही जो रूट की जगह फैब फोर में ले लेंगे। इस सीरीज में अच्छे प्रदर्शन से रूट के पास अपने आलोचकों को चुप करने का अवसर रहेगा। (वेबदुनिया डेस्क)
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख