पोशेफ्स्ट्रम। श्रृंखला अपनी झोली में डाल चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा और आखिरी मैच जीतकर 3-0 से क्लीनस्वीप करना चाहेगी।
पिछले साल विश्व कप में भारत को हरा चुकी दक्षिण अफ्रीका अपनी ही सरजमीं पर भारत का सामना नहीं कर सकी। पहले 2 वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 125 और 124 रन पर आउट हो गई। भारत ने तेज गेंदबाजी और स्पिन दोनों से उसे परेशान किया। पहले मैच में झूलन गोस्वामी और दूसरे में लेग स्पिनर पूनम यादव उसकी परेशानी का सबब बनी।
मध्यम तेज गेंदबाज गोस्वामी वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 और 135 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज पूनम राउत अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल सकी है और वे अपनी गलती से सबक लेना चाहेंगी। पहले मैच में नाकाम रहने के बाद हरमनप्रीत कौर और वेदा कृष्णामूर्ति ने दूसरे मैच में अर्द्धशतक जमाए। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज लिजेले ली के अलावा कोई नहीं चल सका। गेंदबाजों ने भी काफी रन लुटाए।
टीमें-
भारत : मिताली राज (कप्तान), तान्या भाटिया, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, मोना मेशराम, शिखा पांडे, पूनम राउत, जे रौद्रिगेज, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, सुषमा वर्मा, पूनम यादव।