इंदौर के होलकर स्टेडियम में भी खेले जाएंगे 2023 वनडे विश्वकप के मैच

Webdunia
बुधवार, 10 मई 2023 (18:16 IST)
एक जमाना था जब इंदौर को सालों बाद कोई वनडे मैच मेजबानी के लिए मिलते थे। हालांकि पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड खासा मेहरबान हो गया है। साल 2017 में इंदौर को पहला टेस्ट मेजबानी के लिए मिला था इसके बाद इंदौर पर सभी प्रारुप के मैच खेले जाने लगे।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मेजबानी के लिए मिला था। इंदौर का होलकर स्टेडियम भारत के लिए सबसे भाग्यशाली स्टेडियम में से एक है। हालांकि इस स्टेडियम में भारत हाल ही में एक टी-20 और टेस्ट मैच जरूर हारा है लेकिन अभी तक वनडे मैच एक भी नहीं हारा है। इस कारण इंदौर के क्रिकेट फैंस यह चाहेंगे कि स्टेडियम को एक भारत का मैच भी मिले।

भारत ने हाल ही में होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में एक बड़ी जीत दर्ज की थी। इससे पहले साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक कम स्कोर के मैच को बचाया था। वीरेंद्र सहवाग के 200 रन भी इस ही पिच पर आए थे। सालों पहले भारत ने साल 2007 और 2002 में इंग्लैंड को भी इस पर हराया था। लगभग सभी बड़ी टीमों को भारत इस मैदान पर हरा चुका है।अब देखना यह है कि भारत के मैच की मेजबानी इंदौर को मिलती है या नहीं।

इंदौर के अलावा अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट और रायपुर शहर भी वनडे विश्वकप के मैच खेले जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख