Pulwama attack : पहले टी-20 में टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने आतंकियों को दिया कड़ा संदेश, काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे...

Webdunia
रविवार, 24 फ़रवरी 2019 (20:07 IST)
विशाखापत्तनम। भारतीय टीम पिछले सप्ताह पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की याद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रविवार को यहां काली पट्टी बांधकर खेल रही है ताकि पूरी दुनिया के सामने आतंक के खिलाफ भारत का कड़ा संदेश जाए।
 
बीसीसीआई पहले ही घोषणा कर चुका है कि इस साल आईपीएल का उदघाटन समारोह नहीं होगा और वह शहीद सैनिकों के परिजनों को लगभग 15 करोड़ रुपए की धनराशि देगा। 
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा था कि जिन जवानों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। भारतीय टीम इस घटना से दु:खी है।
 
ALSO READ: India vs Australia 1st T20 LIVE : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मैच का ताजा हाल
 
उल्लेखनीय है कि 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती आतंकी ने सीआरपीएफ के काफिले में चल रही बस पर हमला किया था, जिसमें 40 बहादुर जवान शहीद हो गए थे। इस घटना ने देश के 16 राज्यों में कोहराम मचाकर रख दिया।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख