INDvsENG: बीच के ओवरों में मौके बनाने में विफल रहे: वोक्स

Webdunia
रविवार, 19 अगस्त 2018 (11:06 IST)
नाटिंघम। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने कहा है कि भारतीय बल्लेबाजों ने हालात का अच्छा फायदा उठाया और बीच के ओवरों में उन्हें कोई मौका नहीं दिया जिससे मेहमान टीम तीसरे टेस्ट के पहले दिन छह विकेट पर 307 रन बनाने में सफल रही।
 
 
वोक्स ने कहा कि कुल मिलाकर यह बराबरी का दिन रहा। जब आप टॉस जीतते हो और मैदान पर उतरकर गेंदबाजी करते हो तो हमेशा उन्हें जल्दी आउट करने का अतिरिक्त दबाव रहता है। लेकिन भारत को श्रेय जाता है, मुझे लगता है कि वे काफी अच्छा खेले।
 
वोक्स ने सुबह के सत्र में तीन विकेट चटकाकर भारत को अच्छी शुरुआत के बाद झटके दिए। इसके बाद विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 159 रन जोड़े जबकि दूसरे सत्र में सिर्फ एक कैच छूटा।
 
उन्होंने कहा कि पूरे दिन गेंद काफी मूव कर रही थी, संभवत: बीच के ओवरों के दौरान एक समय था जब काफी मदद नहीं मिल रही थी, जब सूरज निकला हुआ था और उन्होंने इन हालात का पूरा फायदा उठाया। मुझे लगता है कि हमने अच्छी गेंदबाजी की और उन्होंने इसका काफी अच्छी तरह सामना किया। बीच के ओवरों दौरान पूरे समय में मौके बनाने के लिए जूझना पड़ा।
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 97 रन की पारी खेली जबकि उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 81 रन बनाए। वोक्स ने कहा कि हमने अलग अलग चीजें आजमाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली, लेकिन किसी कारण से ही यह पांच दिन का मुकाबला है और कभी कभी आपको बैठकर धैर्य रखना होता है।
 
दोनों ही बल्लेबाज शतक जड़ने में नाकाम रहे जिसमें कोहली का आदिल राशिद ने शतक से महरूम किया। उन्होंने कहा, अगर वह (राशिद) उसे शून्य पर आउट कर देता तो बेहतर होता लेकिन विराट विश्व स्तरीय खिलाड़ी है इसलिए खेल के किसी भी चरण पर उसे आउट करना महत्वपूर्ण है क्योंकि वह बड़ी पारियां खेल सकता है और दोहरा शतक जड़ सकता है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख