आईपीएल नीलामी, 182 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

Webdunia
रविवार, 21 जनवरी 2018 (11:49 IST)
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए बेंगलुरु में 27-28 जनवरी को होने वाली नीलामी में 578 खिलाड़ियों पर दांव लगेगा जिनमें 182 खिलाड़ी खरीदे जाएंगे। आईपीएल नीलामी के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है।

इसमें भारत और विदेश से 16 मार्की खिलाड़ी रखे गए हैं। नीलामी के लिए सबसे अधिक दो करोड़ रुपए का बेस प्राइस रखा गया है जिसके बाद डेढ़ करोड़, एक करोड़, 75 लाख और 50 लाख के बेस प्राइस रखे गए हैं। अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए 40 लाख, 30 लाख और 20 लाख रुपए के बेस प्राइस रखे गए हैं।

आईपीएल फ्रैंचाइज़ी टीमों ने 18 खिलाड़ियों के रिटेन कर लिया है जिससे अब 182 स्थान दांव पर हैं। नीलामी में 62 कैप्ड और 298 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर दांव लगेगा जबकि विदेशी खिलाड़ियों में 182 कैप्ड और 34 अनकैप्ड तथा एसोसिएट देशों के दो खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख