जडेजा ने ड्रेसिंग रूम में आने के बाद चक्कर की शिकायत की : संजू सैमसन

Webdunia
शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (22:57 IST)
कैनबरा। भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने शुक्रवार को कहा कि रवीन्द्र जडेजा भारतीय पारी पूरी करने के बाद चक्कर महसूस कर रहे थे जिसके बाद उनके विकल्प के तौर पर उतारे गए युजवेंद्र चहल ने सभी को दिखाया कि किसी भी समय मिले मौके के लिए कैसे तैयार रहना चाहिए।
ALSO READ: हेनरिक्स ने किया सवाल, क्या कनकशन विकल्प के तौर पर जडेजा के समान थे चहल?
चहल टीम में शामिल नहीं थे और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रवीन्द्र जडेजा के कनकशन विकल्प के तौर पर आए और उन्होंने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाकर मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई।
 
सैमसन ने मैच के बाद वर्चुअल मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से कहा कि उनके हेलमेट में अंतिम ओवर (मिशेल स्टार्क के) में गेंद लगी और जब वे ड्रेसिंग रूम में आए थे तो फिजियो (नितिन पटेल) ने उनसे पूछा कि उन्हें कैसा लग रहा है? उन्होंने (जडेजा ने) कहा कि वे थोड़े चक्कर महसूस कर रहे हैं।
ALSO READ: जडेजा को सिर में लगी चोट, 'कनकशन' विकल्प के तौर पर चहल आए मैदान में
उन्होंने कहा कि टीम के डॉक्टर (अभिजीत साल्वी) की सलाह के अनुसार उन पर नजर रखी जा रही है। सैमसन हालांकि जडेजा की हैमस्ट्रिंग पर कोई अपडेट नहीं दे सके, जो उन्हें 19वें ओवर में जोश हेजलवुड की गेंदबाजी के दौरान हुई थी जिसके लिए पट्टी बांधी गई थी।
 
उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि जड्डू भाई कैसा महसूस कर रहे हैं, क्योंकि फिजियो उनकी देखभाल कर रहे हैं। वे जडेजा के टी-20 श्रृंखला से बाहर होने या नहीं होने के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, हालांकि कनकशन प्रोटोकॉल के अनुसार खिलाड़ी को 1 हफ्ते का आराम दिया जाता है जिसका मतलब है कि वे अगले 2 मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
 
हालांकि सैमसन ने चहल की खूब तारीफ की जिन्हें मालूम ही नहीं था कि वे भारत की जीत में इतनी बड़ी भूमिका निभाने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का स्तर इतना बढ़िया है कि आप उन्हें कभी भी खेलने को पूछो, वे हमेशा तैयार रहते हैं। चहल ने अपने मौके का फायदा उठाया और यह सभी के लिए अच्छा सबक रहा कि उन्हें हर समय तैयार रहना चाहिए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख