तेज गेंदबाज रबाडा ने की बदसलूकी, मिली यह सजा...

Webdunia
शनिवार, 8 जुलाई 2017 (12:28 IST)
लंदन। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को इंग्लैंड के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए निलंबित कर दिया गया। उन पर पहले टेस्ट के पहले दिन आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है।
 
रबाडा के 4 डिमेरिट अंक हो गए हैं। पहले दिन के खेल के दौरान उन्हें आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.1.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर ऐसी भाषा या भाव-भंगिमा के प्रयोग से संबंधित हैं, जो आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाए।
 
रबाडा को 8 फरवरी को केपटाउन में हुए मैच के दौरान भी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा और उन पर 3 डिमेरिट अंक भी लगाए गए। अब उनके 4 डिमेरिट अंक हो गए जिससे उन्हें निलंबन झेलना पड़ा। (भाषा)
अगला लेख