लखनऊ। कानपुर में 29 अक्टूबर को भारत-न्यूजीलैंड के बीच ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है। सोमवार को मैच की तैयारियों का जायजा लेने खेल मंत्री चेतन चौहान ने स्टेडियम पहुंचे। वनडे को लेकर चौहान को जो चिंता सता रही थी, वह अब दूर हो गई हैं।
क्या बोले खेलमंत्री : खेल मंत्री चेतन चौहान ने मीडिया से नए ड्रेसिंग रूम की तैयारियों को लेकर कहा की 95 फीसदी काम हो गया और अगले दो दिन में बचा हुआ काम भी पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि, अधिकारियों की देखरेख में ठेकेदार अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए समय ज्यादा लग रहा है।
कुछ एक चीज को लेकर खेल मंत्री बोले, सब चीज मेरे हिसाब से नहीं हो सकती। मुझे नये प्लेयर्स के ड्रेसिंग रूम की जो चिंता थी, वो दूर हो गई है। अब प्लेयर्स के नए ड्रेसिंग रूम से मैं संतुष्ट हूं। हम चाहते हैं कि मैच के दौरान नए ड्रेसिंग रूम का प्रयोग हो, लेकिन यह निर्णय यूपीसीए को लेना है।