कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने पहले सत्र में धारदार गेंदबाजी तो अंतिम सत्र में मजबूत बल्लेबाजी के दम पर वापसी कर ली है। न्यूजीलैंड ने पहले 258 पर 4 विकेट खो चुकी टीम इंडिया को 345 रनों पर समेट दिया और इसके बाद विल यंग और टॉम लेथम की सलामी बल्लेबाजी की बदौलत बिना नुकसान के 129 रन बना लिए।
इससे पहले श्रेयस अय्यर अपने पदार्पण टेस्ट में शतक जमाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बने लेकिन अश्विन को छोड़कर निचले क्रम के बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके। अश्विन ने 56 गेंद में 38 रन बनाये।
रिधिमान साहा 12 गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए। दूसरी ओर अय्यर ने काइल जैमीसन को थर्डमैन पर शॉट खेलकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाये।
उनके शतक से कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे पर दबाव बनेगा क्योंकि अगले टेस्ट से नियमित कप्तान विराट कोहली वापसी करेंगे।साउदी ने कवर में विल यंग के हाथों लपकवाकर अय्यर की पारी का अंत किया। अश्विन ने अपनी पारी में पांच चौके लगाये जिसमें साउदी को कवर में जड़ा दर्शनीय चौका शामिल है।