धीमी स्ट्राइक रेट पर ट्रोल करने वालों को केएल राहुल ने दिया करारा जवाब, बने मैन ऑफ द मैच

Webdunia
सोमवार, 3 अक्टूबर 2022 (13:47 IST)
गुवाहाटी: धीमे स्ट्राइक रेट के लिए आलोचनाओं के बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में रविवार को यहां आक्रामक अर्धशतक जड़ने के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने अपने आलोचकों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह ‘पारी की मांग’ के अनुसार बल्लेबाजी करते हैं।राहुल ने रविवार को अपने आलोचकों को चुप कराते हुए भारत की 16 रन की जीत के दौरान 28 गेंद में 57 रन की पारी खेली।

राहुल ने कहा, ‘‘अगर यह (गेंदबाजी) इतनी बड़ी चिंता होती तो मुझे नहीं लगता कि हम इतने मैच जीत पाते। हम हमेशा एक टीम के रूप में बेहतर होते रहना चाहते हैं। आज का दिन उन दिनों में से एक था जब हमारे गेंदबाज 10 में से सात गेंद सही नहीं डाल सकते थे लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ऐसा होता रहेगा। यह कुछ ऐसा है जिससे हमें सीखने की जरूरत है और बेहतर होना होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले मैच में उन्होंने विरोधी टीम को 106 रन पर रोक दिया था और आज उन्होंने काफी रन दिए। आपको परिस्थितियों, पिच को भी ध्यान में रखना होगा।’’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख