लोढा समिति की सिफारिशों पर काटजू ने पूरी की रिपोर्ट

शनिवार, 6 अगस्त 2016 (20:46 IST)
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू ने न्यायमूर्ति लोढा समिति की सिफारिशों के आधार पर बीसीसीआई की ओर से पहली अंतरिम रिपोर्ट तैयार कर ली है। उच्चतम न्यायालय के 18 जुलाई के आदेश के बाद बीसीसीआई इन सिफारिशों को मानने के लिए बाध्य है।
वह आधिकारिक कार्यक्रम में रविवार को यह रिपोर्ट बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को सौंपेंगे। विज्ञप्ति के अनुसार, माननीय सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वह अपनी पहली रिपोर्ट (अंतरिम रिपोर्ट) बीसीसीआई को सौंपने वाले हैं। वे यह रिपोर्ट बीसीसीआई को सौंपेंगे।
 
उम्मीद जताई जा रही है कि अंतरिम रिपोर्ट में बीसीसीआई अध्यक्ष ठाकुर और सचिव अजय शिर्के के संदर्भ के लिए बिंदू होंगे क्योंकि इन दोनों को मंगलवार को लोढा समिति के सदस्यों से मुलाकात करनी है।
 
बीसीसीआई की कुछ चिंताओं में पदाधिकारियों की आयु को 70 साल तक सीमित करना, कुल मिलाकर नौ साल का कार्यकाल, दो पद के बीच में तीन साल का ब्रेक और एक राज्य-एक मतदान नीति शामिल है। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें