हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने आज दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर को ट्विटर पर श्रद्धांजली दी तो पाकिस्तानी आवाम ने उनकी टाइमलाइन पर जहर उगलना शुरु कर दिया।
कमोबेश यह ही स्थिति अन्य पाक क्रिकेटरों के साथ हुई जब उन्होंने सीमा पार से मेलोडी क्वीन लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया। दिग्गज गायिका के निधन पर पाकिस्तान के क्रिकेट दिग्गजों ने भी शोक जताया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने ट्विटर पर कहा, "लता मंगेशकर दया, विनम्रता और सादगी की प्रतीक थीं और इसलिए वह महान थीं ..सभी के लिए एक सबक। पहले किशोर कुमार और अब उनकी मृत्यु ने मुझमें संगीत सुनने की इच्छा खत्म कर दी है!"
वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने कहा, "लता मंगेशकर जी के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ। लता जैसी कोई दूसरी नहीं हो सकती।"
पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने कहा, "एक सुनहरे युग का अंत। उनकी जादुई आवाज और विरासत दुनिया भर में लाखों लोगों के दिलों में जीवित रहेगी। एक बेजोड़ आइकन!"
इसके अलावा पाकिस्तान की पूर्व महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सना मीर ने कहा, "लता मंगेशकर के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना। एक सच्ची दिग्गज और कलाकार जिनकी कला सीमाओं और पीढ़ियों से परे है। विनम्रता और प्रेम का प्रतीक है।"