कराची। पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा अगले महीने से संयुक्त अरब अमीरात में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली सीरीज से पहले गेंदबाजी विश्लेषण परीक्षण कराने को कहा गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों ने कहा कि बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हफीज को बताया है कि हफीज को गेंदबाजी परीक्षण कराना होगा, क्योंकि खेल के तीनों प्रारूपों के लिए टीम में बतौर ऑलराउंडर उनकी जरूरत है।
सूत्रों ने कहा कि हफीज से कहा गया है कि वे गेंदबाजी परीक्षण में और देर न करें, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट के लंबे समय के हित को मद्देनजर में रखा जाना चाहिए और उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही ट्वंटी-20 सीरीज से पहले 23 सितंबर तक इस परीक्षण को करा लेना चाहिए।
हफीज इंग्लैंड के दौरे से ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और आईसीसी विश्लेषण परीक्षण कराने में असफल रहे हैं। हालांकि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 महीने का प्रतिबंध जुलाई के शुरू में ही खत्म हो गया था। (वार्ता)