कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किए जाने की जानकारी बोर्ड को नहीं देने के आरोप में लेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद नवाज को 2 महीने के लिए निलंबित कर दिया है।
नवाज पर यह निलंबन 16 मई से ही लागू हो गया है लेकिन वे पीसीबी द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करके 1 महीने बाद फिर से क्रिकेट के मैदान पर लौट सकते हैं। पीसीबी ने नवाज का अनुबंध भी निलंबित कर दिया है और उन पर 2 लाख पाकिस्तानी रुपए का जुर्माना भी ठोका है।
पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने 8 मई को नवाज के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी और आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में उन्हें समन भेजा था। (वार्ता)