नेपाल और ओमान ने T20I क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए किया क्वालिफाई

Webdunia
शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (15:12 IST)
नेपाल और ओमान की टीमों के क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी आ रही है। नेपाल और ओमान ने टी-20 विश्वकप के क्वालिफायर्स के फाइनल में जगह बना ली है। जिससे दोनों ही टीमों को अगले साल जून में वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्वकप में जगह मिल गई है।

आईसीसी पुरुष टी-20 विश्वकप एशिया क्वालीफायर के गुरुवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबलों में ओमान ने बेहरीन को 10 विकेट से और नेपाल ने यूएई को आठ विकेट से हराया।आज यहां खेले गये पहले सेमीफाइनल ओमान ने बहरीन को कश्यप प्रजापति 44 गेंदों में नाबाद 57 रन और प्रतीक अठावले 42 गेंदों में नाबाद 52 रनों की बदौलत 14.2 ओवर में 109 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। मुकाबले में बहरीन ने सात गेंदाबाजों को मैदान में उतरा लेकिन वे ओमान की सलामी जोड़ी को तनिक भी प्रभावित नहीं कर सके।

नेपाल की ओर से कुशल मल्ला ने तीन विकेट लिये। संदीप को दो विकेट मिले। रोहित और सोमपाल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने सलामी बल्लेबाज वी अरिवंद 51 गेंदों में नाबाद 64 रन और रोहित 20 गेंदों में 30 रनों की बदौलत 17.1 में दो विकेट खोकर 135 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।यूएई की ओर से बसिल अहमद और निलांस केशवनी ने एक-एक विकेट लिया।फाइनल मुकाबला नेपाल और ओमान के बीच खेला जायेगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख