ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए तीसरे और सीरीज के फाइनल वनडे में युजवेंद्र चहल ने गजब की गेंदबाजी करते हुए आधी से अधिक कंगारू टीम को पेवेलियन भेज दिया। उन्होंने 6 विकेट लेते हुए अपना चयन सार्थक किया।
उल्लेखनीय है कि चहल को इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में मौका नहीं दिया गया था, लेकिन मौका मिलते ही उन्होंने वनडे का अपना सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 10 ओवरों में 42 रन देकर 6 विकेट ले डाले। इसके पहले उन्होंने द. अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 22 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
इसके अलावा स्टंपिंग का बड़ा रिकॉर्ड बनाते हुए धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा स्टंप आउट करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये 17वीं स्टंपिंग की है, खतरनाक नजर आ रहे शान मार्श को 39 रन पर स्टंप कर धोनी ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर करने से रोकने में बड़ी भूमिका निभाई।
धोनी के ही नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 187 स्टंपिंग का रिकॉर्ड है। वनडे में भी उनके नाम सबसे ज्यादा 117 स्टंपिंग हैं।