रोहित शर्मा ने छक्का जड़कर भारत को सुपर ओवर में दिलाई जीत, सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा

Webdunia
बुधवार, 29 जनवरी 2020 (16:44 IST)
हैमिल्टन। हिटमैन नाम से मशहूर उपकप्तान एवं ओपनर रोहित शर्मा ने सुपर ओवर की आखिरी 2 गेंदों पर लगातार 2 छक्के लगाकर भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सांसों को रोक देने वाले बेहद रोमांचक मुकाबले में बुधवार को हैरतअंगेज जीत दिला दी।

भारत ने हार के जबड़े से वापसी करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कमाल के आखिरी ओवर से कीवी टीम को बराबरी पर रोक दिया और फिर सुपर ओवर में जीत हासिल कर न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज जीतने का इतिहास रच दिया।

भारत ने रोहित शर्मा (65) के सीरीज के पहले अर्द्धशतक से 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियमसन की 95 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी के बावजूद निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 179 रन बना पाई।

मैच फैसले के लिए सुपर ओवर में गया जिसमें न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए जबकि भारत ने सुपर ओवर की पहली 4 गेंदों पर मात्र 8 रन बनाए थे, लेकिन रोहित ने अगली 2 गेंदों पर छक्के मारकर जीत भारत की झोली में डाल दी। भारत ने सुपर ओवर में 20 रन बनाए और 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख