PAKvsNZ: कप्तान बाबर आजम के शतक की मदद से पाकिस्तान ने चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को 102 रन से करारी शिकस्त देकर क्लीन स्वीप की तरफ मजबूत कदम बढ़ाने के साथ ही वनडे में नंबर एक रैंकिंग भी हासिल की।वहीं पाक फैंस के लिए खुशी की बात यह है कि उन्हें भारत को पछाड़ कर नंबर 1 रैंक हासिल की है।
पाकिस्तान का स्कोर 25वें ओवर में तीन विकेट पर 128 रन था। इसके बाद बाबर और आगा सलमान (58) ने चौथे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी की। शाहीन शाह अफरीदी (नाबाद 23) और मोहम्मद हारिस (नाबाद 17) ने अंतिम दो ओवरों में 38 रन जुटाए। इससे पाकिस्तान मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने 65 रन देकर तीन विकेट लिए।