पाक कीपर ने जड़ा शतक, द. अफ्रीका अंतिम गेंद पर 3 रनों से हारा पहला टी-20

Webdunia
गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021 (23:10 IST)
लाहौर:विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाबाद शतक की मदद से पाकिस्तान ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को तीन रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी।
 
रिजवान ने 64 गेंदों पर छह चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाये जिससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले पाकिस्तान ने छह विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। रिजवान के बाद दूसरा बड़ा स्कोर हैदर अली (21) का था।
<

@iMRizwanPak's century!

 Here are the highlights for you. 

Watch #PAKvSA Live: https://t.co/dtfdkESNTz#HarHaalMainCricket | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/dspw9tjn1W

— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) February 11, 2021 >
रीजा हेंड्रिक्स (54) और जानेमन मलान (44) ने पहले विकेट के लिये 53 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने से टीम को झटका लगा। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें बनाये रखी लेकिन आखिर में वह छह विकेट पर 166 रन तक ही पहुंच पाया।