विराट हुई कप्तान कोहली की मुसीबत, WTC फाइनल में हुए बर्ताव पर खिलाड़ियों ने की BCCI से शिकायत

Webdunia
सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (14:27 IST)
विराट कोहली और उनकी कप्तानी आजकल सुर्खियों में है। पहले उन्होंने टी-20 विश्वकप के बाद टी-20 मैचों से कप्तानी छोड़ने का मन बनाया। इसके बाद आईपीएल 2021 के दूसरे भाग के पहले मैच के दौरान ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी इस सत्र के बाद छोड़ने की घोषणा की।

उनकी कप्तानी कई समय से सवालों के घेरे में रही है। खासकर टीम सिलेक्शन से लेकर फील्ड प्लेसिंग तक उनको कई बार आलोचना का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब एक नई बात सामने आ रही है। कुछ खिलाड़ी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद विराट कोहली के बयान से नाखुश थे।

सूत्रों के हवाले से एक सीनियर खिलाड़ी ने उनकी शिकायत बोर्ड से की है। न्यूजीलैंड से 8 विकेट से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप हारने के बाद विराट कोहली ने मीडिया में यह बयान दिया था कि खिलाड़ियों में जीत के लिए जोश और जज्बे की कमी थी। उनके इस बयान से कुछ खिलाड़ी नाराज है और बात बीसीसीआई सचिव जय शाह तक पहुंची है।

मैच के दौरान झल्लाते हुए भी दिखे थे

जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर और कप्तान केन विलियमसन लगातार लक्ष्य के करीब पहुंच रहे थे तो एक मिस थ्रो पर विराट कोहली एक खिलाड़ी पर झल्लाते हुए भी दिखे थे। विराट कोहली की भावभंगिमा गुस्से वाली थी और ऐसा लग रहा था कि खिलाड़ी को कुछ खरी खोटी सुनाते हुए वह टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी कुछ कहना चाह रहे थे। लेकिन कैमरे ने उस खिलाड़ी का रीप्ले नहीं दिखाया जिसने थ्रो किया था।

कंट्रोल खो रहे हैं विराट

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली खिलाड़ियों पर कंट्रोल खो रहे है। खिलाड़ियों के बीच उन्होंने अपना सम्मान खो दिया है और उनका रवैया अब कुछ खिलाड़ियों को नहीं भा रहा है। वे अब एक प्रेरणादायक कप्तान नहीं रहे और बात चीत के दौरान सीमाएं भी लांघ जाते हैं।

बल्लेबाजी के कारण कोच से भी भिड़ गए थे

यह तो हर क्रिकेट फैन जानता है कि विराट कोहली के 71वें शतक का इंतजार पिछले 2 साल से हो रहा है। विराट कोहली ने आखरी वनडे शतक अगस्त 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था वहीं आखिरी टेस्ट शतक बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में बनाया था।

विराट नेट्स में कोच के साथ थे और कोच उनको बल्लेबाजी सुधारने की कोई टिप्स दे रहे थे तो विराट ने दो टूक अंदाज में कहा कि मुझे कन्फ्यूज मत करो।

आईपीएल में नहीं बना पाए बैंगलोर को एक भी बार चैंपियन

विराट को 2013 सत्र से पहले डेनियल वेटोरी की जगह बेंगलुरु का कप्तान बनाया गया था। विराट बेंगलुरु के साथ अपनी कप्तानी का अंत नौ सत्रों के बाद करेंगे। उन्होंने अपनी कप्तानी में 132 मैचों में 62 मैच जीते हैं और 66 हारे हैं जबकि चार में कोई परिणाम नहीं निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में उपविजेता बनाना रहा था। तब उन्हें अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख