भारत अंडर-19 ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से पीटा

Webdunia
रविवार, 14 जनवरी 2018 (17:51 IST)
माउंट मानगनुई। पृथ्वी शॉ (94 रन) की जबरदस्त अर्द्धशतकीय पारी के बाद शिवम मावी तथा कमलेश नागरकोटी (3-3 विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत भारत अंडर-19 ने अपने विश्व कप अभियान की जबरदस्त शुरुआत करते हुए रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 100 रन से धो दिया।
 
भारत अंडर-19 क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 328 रन का बड़ा स्कोर खड़ कर दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने 42.5 ओवर में 228 रन पर ऑल आउट हो गई।
 
भारतीय टीम के लिए उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने हरफनमौला प्रदर्शन किया और ओपनरों पृथ्वी तथा मंजोत कालरा ने पहले विकेट के लिए 180 रनों की साझेदारी कर मैच की मजबूत नींव रखी। पृथ्वी ने 100 गेंदों की पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाकर 94 रन की मजबूत पारी खेली, हालांकि वे अपने शतक से 6 रन दूर रह गए और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विल सदरलैंड ने उन्हें आउट कर भारत का पहला विकेट निकाला।
 
मंजोत ने 99 गेंदों की पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाकर 86 रन बनाए तथा तीसरे बल्लेबाज शुभम गिल ने भी अर्द्धशतक लगाया और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। शुभम ने 54 गेंदों की पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया और 63 रन बनाए। भारत के तीनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक बनाए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख