अश्विन के हाथ में चोट ने बढ़ाई भारत की चिंता

Webdunia
शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (16:18 IST)
लंदन। अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान हाथ में हल्की चोट लग गई है जिससे वह दूसरे दिन खेलने भी नहीं उतर सके, ऐसे में एक अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले सीरीज के पहले टेस्ट को लेकर भारतीय खेमे में चिंता बढ़ गई है।
 
 
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्टों की सीरीज का पहला मैच एजबस्टन में एक अगस्त से शुरू होगा। इंग्लैंड में फिलहाल तेज गर्मी के चलते वहां की पिचों पर स्पिनरों की भूमिका अहम मानी जा रही है और अश्विन भारतीय स्पिन विभाग के मुख्य खिलाड़ियों में है जिनका चोटिल होना टीम के लिए चिंता का विषय है। 
 
अश्विन को एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच में एहतियातन दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतारा गया। उन्हें गुरूवार सुबह नेट सत्र के दौरान दायें हाथ में चोट लग गई थी।

भारतीय टीम प्रबंधन ने कहा कि फिजियो ने अश्विन की चोट को देखा है और यह काफी हल्की है जिसे लेकर चिंता की जरूरत नहीं है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख