इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

WD Sports Desk
बुधवार, 27 नवंबर 2024 (15:10 IST)
उर्विल पटेल की (नाबाद 113) रनों की रिकार्ड तोड़ ऐतिहासिक शतकीय पारी के दम पर गुजरात ने सैयद मुश्ताक अली टॉफी में त्रिपुरा को आठ विकेट से शिकस्त दी।

गुजरात ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। गुजरात की ओर से ए नागवासवाला ने 4 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिए। चिंतन गजा ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया।

टी-20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड इस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम दर्ज है। साहिल इस साल जून में साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में शतक लगाया था। सबसे तेज टी-20 शतक का भारतीय रिकॉर्ड अभी तक ऋषभ पंत के नाम दर्ज था। उन्होंने जनवरी 2018 में सैयद मुश्ताक अली टॉफी में ही हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में शतक लगाया था।(एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख