Covid पॉजिटिव पाए जाने के बाद फैंस के निशाने पर आए ऋषभ पंत, उर्वशी रौतेला के नाम पर हुए ट्रोल

Webdunia
गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (14:48 IST)
Rishabh Pant
 
इंग्लैंड दौरे पर मौजूद विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद से क्रिकेट गलियारों में खलबली बच गई है। एक ओर जहां क्रिकेट एक्सपर्ट्स इसपर चर्चा करते नजर आ रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर पंत फैंस के निशाने पर आ गए हैं। इतना ही नहीं यूजर्स पंत को उनके तथाकथित लव पार्टनर उर्वशी रौतेला का नाम भी जोड़ रहे हैं।

उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत का नाम कुछ वक्त पहले साथ में जोड़ा गया था। ऐसा बताया गया था कि पंत ने एक्ट्रेस को व्हॉट्सप्प पर ब्लॉक कर दिया था, क्योंकि वह अपने रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहते थे। मगर कभी भी पंत या उर्वशी ने खुलकर इस मुद्दे पर बात नहीं की है। बल्कि एक इंटरव्यू के दौरान तो उर्वशी ने ये तक कहा था कि वह किसी क्रिकेटर को नहीं जानती हैं।

15 जुलाई को टीम इंडिया के खिलाड़ियों की 20 दिनों की छुट्टियां खत्म हुईं और सभी खिलाड़ियों को डरहम के लिए रवाना होना था। मगर इससे पहले, पंत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई और उन्हें फौरन आइसोलेट कर दिया गया है। छुट्टियों के दौरान वैसे तो सभी क्रिकेटर्स बिना मास्क के घूमते नजर आए थे। वहीं पंत भी यूरो कप मैच देखने पहुंचे थे, जहां उन्होंने भीड़ के होते हुए भी मास्क लगाना जरुरी नहीं समझा था। जिसका खामियाजा अब वह भुगत रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख