AFGvsIND अफगानिस्तान के विरुद्ध पहले 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 0 पर आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने बैंगलोर में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक बनाया और भारतीय पारी को मझधार से भी निकाला।
22 रनों पर 4 विकेट खो चुकी टीम इंडिया एक वक्त पर मुश्किल में थी लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के बीच में शतकीय साझेदारी हुई। रोहित शर्मा ने शतक तो रिंकू सिंह ने अर्धशतक जड़ा। भारत ने 20 ओवरों में 212 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 39 गेंदो में 69 तो रोहित शर्मा ने 121 रन बनाए। आखिरी के 10 ओवरों में 150 रन बनाए।दोनों के बीच में 100 गेंदो में 190 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।
कप्तान रोहित शर्मा लौटे फार्म में लौटते हुए नाबाद 121 रनों की शतकीय और रिंकू सिंह की 57 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने तीसरे टी-20 मुकाबले में बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है।