रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, बने 100 टी-20 खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

Webdunia
गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (22:50 IST)
राजकोट। भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में उतरने के साथ ही 100 अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए। यह कारनामा करने वाले वे पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया।
 
छोटे प्रारूप में भारत के उपकप्तान और इस सीरीज़ में नियमित कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिए जाने के बाद कप्तानी संभाल रहे रोहित ने दिल्ली में पहले टी-20 मैच में उतरने के साथ ही पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी को पीछे छोड़ा था, जिन्होंने 98 टी-20 मैच खेले थे।
 
ALSO READ: रोहित शर्मा की तूफानी पारी से भारत ने टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी की
 
रोहित ने अब पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है जिनके नाम 99 टी-20 मैच हैं। पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक 111 टी-20 मैचों के साथ इस फार्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं।
 
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने टी-20 में अपना पदार्पण 19 सितंबर 2007 को डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। अपने पहले मैच में रोहित को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था जबकि भारत ने टी-20 विश्वकप का यह मुकाबला 18 रन से जीता था।
 
32 वर्षीय रोहित इस मैच से पहले तक 99 टी-20 मैचों में 2452 रन बना चुके थे और वे इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
 
रोहित इस प्रारूप में अब तक 4 शतक और 17 अर्द्धशतक बना चुके हैं। रोहित इस प्रारूप में सबसे अधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
 
भारत की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी सुनील गावस्कर (1984) और 100 वनडे खेलने वाले पहले खिलाड़ी कपिल देव (1987) थे और अब टी-20 में 100 मैच खेलने पहले भारतीय रोहित शर्मा (2019) बन गए हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख