बेंगलुरु: भारतीय वनडे एवं टी-20 कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के साथ अनमोल सीख साझा की।
एनसीए में रिहैबिलिटेशन कर रहे रोहित ने अंडर-19 एशिया कप से पहले युवा खिलाड़ियों को महत्वपूर्ण सलाह दी। उल्लेखनीय है कि यूएई में आगामी 23 दिसंबर से अंडर-19 एशिया कप शुरू होना है।
इसके अलावा रविंद्र जड़ेजा ने भी अपने अनुभव यंगिस्तान के साथ साझा किए। गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा भी घुटने की चोट के कारण टीम से बाहर हैं। उन्हें ठीक होने में लंबा समय लग सकता है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि वनडे सीरीज से पहले वह फिट हो जाएंगे।