पहला टी-20: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी चुनी

Webdunia
बुधवार, 17 नवंबर 2021 (18:39 IST)
टी-20 अंतरराष्ट्रीय के नए कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

ओस के चलते यह आशंका जताई जा रही थी कि जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले गेंदबाजी करेगा। रोहित शर्मा ने भी वह ही किया। हालांकि पिच क्यूरेटर की मानें तो ठंड के कारण ओस दोनों ही टीमों को परेशान करेगी।

गौरतलब है कि सवाई मान सिंह स्टेडियम में कभी भी इंटरनेशनल टी20 मैच नहीं खेला गया है और भारत तथा न्यूज़ीलैंड के बीच इस मैदान पर खेला जाने वाला यह पहला टी-20 मैच होने वाला है।

हालांकि यहां खेले गए 90 टी20 मैचों में 36 बार पहले बैटिंग करने वाली और 54 बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। वहीं आईपीएल 2019 से यहां 7 मैच हुए जिसमें पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 6 मुक़ाबले जीते हैं।

भारत न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड

इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 17 मैच खेले गए हैं। इसमें से 9 मैच न्यूज़ीलैंड ने जीते हैं और 8 मैचों में भारत को जीत मिली है। 2018 के बाद से इन दोनों टीम के बीच 9 मुक़ाबले हुए हैं जिसमें से 6 मैच भारत ने जीते हैं और 3 मैच में जीत न्यूज़ीलैंड की झोली में गिरी है।
 

एक बात गौर करने वाली है कि न्यूज़ीलैड के ख़िलाफ भारत का विनिंग पर्सेंटेज सबसे बुरा (47.0%) है। इसके अलावा भारत का इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 52.6% विनिंग पर्सेंटेज है और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 56.5 फीसदी है।

बड़ी बाउंड्री होने के कारण यहां स्पिनरों को गेंदबाज़ी करने में सहूलियत होती है। 2019 के बाद से इस पिच पर स्पिनरों ने 7.5 की रन दर से 27 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत 29.6 रहा है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ों की इकॉनमी 8.7 है और औसत 26.8 है।

जैसे भारतीय टीम में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं वैसे ही न्यूजीलैंड टीम में भी कप्तानी में बदलाव हुआ है। टिम साउदी ने केन विलियमसन की जगह कप्तानी संभाली है।

जहां भारत की ओर से वैंकटेश अय्यर आज अपना टी-20 डेब्यू करने उतरेंगे तो  वहां न्यूजीलैंड की टीम ने भी टी-20 विश्वकप फाइनल की टीम से कई बदलाव किए हैं। नीशम, सोढ़ी, विलियमसन और मिल्ने की जगह पर मार्क चैंपमेन टॉ़ड ऐस्ले, रचिन रविंद्र औल लॉकी फर्ग्यूसन को टीम में लाया गया है।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्गूसन, मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख