टेस्ट सीरीज हार का बदला चुकता करना चाहते हैं : टेलर

Webdunia
शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (18:55 IST)
विशाखापट्टम। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा है कि उनकी टीम शनिवार को होने वाले निर्णायक वनडे मैच में भारत को हराकर वनडे सीरीज जीतना चाहती है ताकि पहली द्विपक्षीय सीरीज जीतने के साथ-साथ टेस्ट में मिली हार का बदला भी चुकता कर सकें।
भारत और न्यूजीलैंड फिलहाल 5 वनडे मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी पर हैं और विजाग में होने वाला 5वां और अंतिम मैच निर्णायक हो गया है। यदि न्यूजीलैंड यह मैच जीतता है तो यह उसकी भारत में पहली द्विपक्षीय सीरीज जीत होगी। 
 
टेलर ने न्यूजीलैंड क्रिकेट वेबसाइट पर कहा कि देश के बाहर खासतौर पर उपमहाद्वीप में तो सीरीज जीतना मुश्किल होता है। हमारे लिए यह काफी अहम समय है और उम्मीद है कि हम पहले से बेहतर प्रदर्शन कर सकें। न्यूजीलैंड ने रांची में भारत को 19 रन से हराकर सीरीज में बराबरी हासिल की थी।
 
उन्होंने कहा कि हम पिछले 4 महीने से विदेश दौरे पर हैं और अब सीरीज जीतने के इतने करीब पहुंचकर हम काफी उत्साहित हैं। हमने यहां पहले कभी सीरीज नहीं जीती है। हम इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। हम जानते हैं कि यहां जीतने के लिए हमें क्या करना होगा?
 
कीवी बल्लेबाज ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम को उसी के घर में हराना सबसे मुश्किल काम है लेकिन पिछले कुछ मैचों में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इससे उसका मनोबल बढ़ा है। (वार्ता)
अगला लेख