होली के दिन सचिन और मुरली का होगा मुकाबला

Webdunia
मंगलवार, 10 मार्च 2020 (00:33 IST)
मुम्बई। भारत के लीजेंड्स बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के लीजेंड्स गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के बीच होली के दिन मंगलवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में मुकाबला होगा जब दोनों टीमें यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। 
 
इंडिया लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच मुकाबले में दोनों टीमों से कहीं ज्यादा प्रतिस्पर्धा दो दिग्गज खिलाड़ियों सचिन और मुरलीधरन के बीच देखने को मिलेगी। अपने अंतरर्राष्ट्रीय करियर में 34,177 रन बनाने वाले महान बल्लेबाज तेंदुलकर एक बार फिर से 1347 अंतरर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले मुरलीधरन की गेंदों का होली के दिन सामना करते हुए दिखाई देंगे। 
 
दोनों लीजेंड जब एक बार फिर से मैदान पर उतरेंगे तो उम्र उनके लिए कोई मायने नहीं रखेगी और दोनों चैंपियनों के बीच ठीक उसी तरह का मुकाबला देखने को मिलेगा, जैसा अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दिनों में उनके बीच देखने को मिलता था। तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा चुकी है जबकि श्रीलंका भी अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 रन से मात दे चुकी है।
 
अब दोनों ही टीमें अपने उसी फॉर्म को यहां भी बरकरार रखना चाहेंगी। व्यक्तिगत प्रदर्शनों की बात करें तो मुरली के मुकाबले तेंदुलकर बेहतर फॉर्म में हैं। तेंदुलकर ने पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 36 रनों की पारी खेली थी और वीरेंद्र सहवाग के साथ पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी भी की थी। वहीं, मुरली ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन ओवरों में 26 रन खर्च कर डाले थे जबकि उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था। 
 
जहां तक टीमों का सवाल है तो इनमें से कोई भी टीम अपने अंतिम एकादश में छेड़छाड़ नहीं करना चोहगी। साथ ही इस बात की भी संभावना है कि दोनों ही टीमें अपनी उसी टीम के साथ मैदान पर उतरेगी, जिस टीम के साथ उसने अपने पहले मुकाबले जीते थे। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह मुकाबला भारत की बल्लेबाजी और श्रीलंका की गेंदबाजी के बीच होने वाला है। 
 
तेंदुलकर के नेतृत्व वाली इंडिया लीजेंड्स में खुद तेंदुलकर, सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ और हिटिंग आलराउंडर इरफान पठान शामिल हैं। इंडिया गेंदबाजी में दिग्गज जहीर खान और प्रज्ञान ओझा पर निर्भर रहेगी। श्रीलंका गेंदबाजी के लिहाज से काफी मजबूत है। टीम में मुरलीधरन के अलावा चामिंडा वास, रंगना हेरात, स्विंग ऑलराउंडर फरवेज महारूफ और तिलकरत्ने दिलशान भी मौजूद हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख