अप्रैल-मई में आम चुनावों के चलते इस बात की अटकलें लग रही थीं कि इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण के कुछ मैचों को विदेश में कराया जा सकता है, लेकिन बीसीसीआई ने आईपीएल का शेष कार्यक्रम जारी करते हुए स्पष्ट कर दिया कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही होगा। आईपीएल का आगाज 23 मार्च को होगा। आईपीएल में पहली भिड़ंत गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के बीच होगी। आईपीएल का फाइनल 12 मई को चेन्नई में होगा। प्लेऑफ मैच 7 मई (क्वालीफ़ायर 1), 8 मई (एलिमिनेटर) और 10 मई (क्वालीफ़ायर 2) को खेले जा सकते हैं।