रांची। बाएं हाथ के प्रतिभाशाली स्पिनर शाहबाज नदीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार से यहां शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के शुक्रवार को बाएं कंधे में दर्द की शिकायत करने के बाद शाहबाज को टीम में शामिल किया।
नदीम झारखंड और भारत ए के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुका है। झारखंड के लिए लगातार सत्र में 50 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं।
बिहार में जन्मे 30 वर्षीय शाहबाज ने अभी तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने 110 प्रथम श्रेणी मैचों में 424 विकेट लिए हैं, जिसमें 19 बार वह 5 विकेट जबकि 5 बार 10 विकेट हासिल कर चुके हैं।
तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल, शाहबाज नदीम। तस्वीर : बीसीसीआई