भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और पाकिस्तानी पूर्व कप्तान, शहीद अफरीदी के जुबानी हमलों के चर्चे हर क्रिकेट फेन भली भाँती जानता है। 2007 में एक मैच के दौरान यह दोनों एक मैदानी बहस का शिकार हुए थे उसके बाद, चाहे टीवी हो या सोशल मीडिया, यह दोनों एक दूसरे से अलग अलग मुद्दों पर विवाद करते रहे हैं।
यह दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट संन्यास ले चुके हैं लेकिन कल यह दोनों वापस क्रिकेट के मैदान में एक दूसरे से टकराए और इन दोनों के बीच ऐसा कुछ हुआ जिसके चर्चे पुरे सोशल मीडिया पर हो रहे हैं। दरअसल, शुक्रवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के तीसरे संस्करण की शुरुआत हुई है जिसका पहला मैच दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस लीग की शुरुआत भारत महाराजा (कप्तान गौतम गंभीर) और एशिया लायंस (कप्तानी शाहीद अफरीदी) से हुई है। मैच के पहले टॉस सेरेमनी के दौरान शाहिद और गौतम ने एक दसूरे से हाथ मिलाया। हाथ मिलाते वक़्त शाहिद अफरीदी के चेहरे पर तो मुस्कान दिखाई दी लेकिन गौतम गंभीर के चेहरे पर कोई भाव नजर नहीं आए। बस इसी नज़ारे को देख क्रिकेट दर्शक इन दोनों की इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर हर जगह ट्रोल करने लगे।
<
All okay?
Shahid Afridi checks in on Gautam Gambhir during the #LLCT20 match
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 10, 2023
async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"> >एक और घटना यह भी हुई कि रज्जाक ने अपनी गेंद पर गंभीर के सिंगल लेने के बाद एलबीडब्ल्यू की अपील की तब एशिया लायंस के कप्तान, अफरीदी ने गंभीर से जाकर इस बात की संतुष्टि की कि उनका बल्ला लगा था या नहीं। गंभीर ने सिर हिलाकर जवाब नहीं में दिया। दर्शको ने यह देख सोशल मीडिया पर अफरीदी की सराहना की। इस मुकाबले में एशिया लायंस ने इंडिया महाराजास को 9 रन से हराया। गौतम गंभीर ने 39 गेंदों में 54 रन बनाए। शाहिद अफरीदी ने 8 गेंदों में 12 रन बनाए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।