अफरीदी ने किया अफरीदी का खुलासा, अपने खर्चे पर चोट का इलाज करा रहे हैं शाहीन

Webdunia
शुक्रवार, 16 सितम्बर 2022 (14:17 IST)
श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में फील्डिंग करते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के दाएं घुटने में चोट आयी थी, जिसके बाद से उनका उपचार जारी है। उनके उपचार को लेकर अब एक बड़ी खबर उनके ही होने वाले ससुर और पूर्व पाकिस्तान के कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने दी है।

पाकिस्तान ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए गुरुवार को चुनी गयी 15 सदस्यीय टीम में फिटनेस हासिल करने के बाद तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की वापसी हुई है। हालांकि इंग्लैंड में उपचाराधीन शाहीन को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर रखा गया है।

मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने गुरुवार को लाहौर में पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) मुख्यालय में विश्व कप के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सात मैचों की घरेलू टी20 श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

चयनकर्ताओं ने विश्व कप टीम में किसी भी प्रयोग से परहेज किया है लेकिन उन्होंने इंग्लैंड श्रृंखला के लिए दो नये खिलाड़ियों हरफनमौला आमिर जमाल और अबूझ स्पिनर अबरार अहमद को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा मोहम्मद हारिस में रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम से जोड़ा गया है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख