शीर्ष ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और बोर्ड के बीच फिर खिंच गई है तलवार, यह है मामला

Webdunia
मंगलवार, 8 मार्च 2022 (14:14 IST)
ढाका: बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने की जरूरत है। अपने इस बयान से उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष जलाल यूनुस को संकेत दिया है कि वह इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं, ताकि वह इसी दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होकर वापसी कर सकें।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से शाकिब अल हसन के इनकार पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाये हैं और बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि अगर आईपीएल की कोई टीम उन्हें चुन लेती तो क्या वह इसी तरह से ब्रेक लेते।

2017 से शाकिब ने बांग्लादेश के 33 टेस्ट में सिर्फ़ 15 टेस्ट खेले हैं। हालांकि इस दौरान वह चोटिल भी हुए थे और उन पर एक साल का अनुशासनात्मक प्रतिबंध भी लगा था।

उल्लेखनीय है कि शाकिब को पिछले हफ्ते वनडे और टेस्ट दोनों टीमों में चुना गया था, जब बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने शाकिब के टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भी सहमत होने का दावा किया था।

मन नहीं था अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने का

शाकिब ने रविवार को व्यक्तिगत काम से ढाका से दुबई रवाना होने से पहले कहा कि वह हाल ही में समाप्त हुई अफगानिस्तान श्रृंखला में एक यात्री की तरह महसूस कर रहे थे, जहां उन्होंने वनडे और टी-20 दोनों सीरीज में 74 रन बनाए थे और सात विकेट लिए थे।

स्टार ऑलराउंडर ने कहा था, “ मेरी मानसिक और शारीरिक स्थिति को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि मैं इतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकता हूं। अगर मुझे ब्रेक मिलता है और रुचि वापस आ जाती है तो मैं और आसानी से खेल सकता हूं। मैं अफगानिस्तान सीरीज में एक यात्री की तरह था, जो कभी वांछनीय नहीं होता। मैंने वनडे और टी-20 का लुत्फ नहीं उठाया। मुझे नहीं लगता कि मुझे इस तरह की मानसिकता के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होना चाहिए। जब मैं खेल रहा होता हूं तो मैं सभी की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहता हूं। मेरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन कम से कम मुझे पता चल जाएगा कि मैंने देश के लिए सबसे कठिन प्रयास किया। मैं समय या किसी की जगह बर्बाद नहीं करना चाहता। इस तरह एक यात्री के तौर पर खेलना मेरे साथियों और देश को धोखा देने जैसा होगा। ”

शाकिब ने कहा कि उन्होंने बीसीबी प्रमुख हसन से कहा था कि वह दक्षिण अफ्रीका में दोनों प्रारूपों के लिए दौरा करेंगे, लेकिन अफगानिस्तान श्रृंखला के दौरान उनके विचार दूसरे थे। उन्होंने कहा, “ मैंने जलाल भाई को सूचित किया है जिन्होंने मुझे कुछ दिनों के लिए इसके बारे में सोचने के लिए कहा है। मैं इसके बाद एक निर्णय लूंगा। मैंने पहले पापोन भाई से बात की थी कि मैं दोनों श्रृंखला खेलूंगा, लेकिन मैंने कल मैच के बाद काफी सोचा। मेरी मानसिक और शारीरिक स्थिति को देखते हुए मुझे थोड़ा समय चाहिए। मैं बेहतर शारीरिक स्थिति में टेस्ट खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका टेस्ट से बाहर हो सकता हूं। ”

बोर्ड करे 1 साल की योजना तैयार

शाकिब ने कहा कि वह चाहते हैं कि बीसीबी उनके करियर के उन्नत चरण को ध्यान में रखते हुए उनके लिए एक साल की योजना तैयार करे। उन्होंने कहा कि उन्होंने बीसीबी से नवंबर के मध्य तक सभी टेस्ट सीरीज से ब्रेक के लिए कहा था, न कि केवल छह महीने के लिए जैसा कि हसन ने पिछले हफ्ते कहा था।

अनुभवी बंगलादेशी ऑलराउंडर ने कहा, “ मुझे लगता है कि अपने करियर के इस पड़ाव पर मुझे एक लॉन्ग टर्म प्लान की जरूरत है। मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि हमारे पास हर चीज के बारे में स्पष्टता हो। बोर्ड को लिखे मेरे पत्र में छह महीने का जिक्र नहीं था। मैंने बोर्ड से कहा कि मैं इस साल 22 नवंबर तक टेस्ट से बाहर रहना चाहता हूं। मैं पूरी तरह से सफेद गेंद वाले क्रिकेट पर ध्यान देना चाहता था, क्योंकि अगले दो वर्षों में हमारे सामने दो विश्व कप हैं। ”

शाकिब ने कहा, “ मैं टेस्ट को पूरी तरह से छोड़ना नहीं चाहता था, लेकिन क्योंकि हम टेस्ट टीम में थोड़ा संतुलन ढूंढ रहे हैं, इसलिए मुझे लगा कि अगर मैं अपनी उम्र और शारीरिक फिटनेस को देखते हुए सफेद गेंद पर ध्यान केंद्रित करता तो मैं एकदिवसीय और टी-20 मैचों में बेहतर कर सकता था। मुझे लगता है कि अगर मुझे अपने बारे में लॉन्ग टर्म प्लान पता हो तो बेहतर है। श्रृंखला-दर-श्रृंखला के बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है। ”
उल्लेखनीय है कि बंगलादेश टीम 12 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। वह यहां 18, 20 और 23 मार्च को तीन वनडे खेलेगी, जिसके बाद 31 मार्च से 8 अप्रैल तक दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख