शाकिब ने T20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लिया, विदाई मैच नहीं मिलता तो कानपुर टेस्ट अंतिम होगा

WD Sports Desk
गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (15:17 IST)
Shakib Al Hasan Retirement : बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गुरुवार, 26 सितम्बर को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने की घोषणा की और साथ ही कहा कि अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ढाका टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा।
 
इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने बांग्लादेश की तरफ से 129 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वह फ्रेंचाइजी लीग में इस प्रारूप में खेलना जारी रखेंगे।
 
शाकिब ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मैंने टी20 विश्व कप में अपना अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिया है। हमने चयनकर्ताओं के साथ चर्चा की। 2026 में होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखते हुए मेरे लिए संन्यास लेने का यह सही समय है। उम्मीद है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड कुछ अच्छे खिलाड़ियों को ढूंढने में सफल रहेगा और हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।’’

ALSO READ: IND vs BAN : गेंदबाज या बल्लेबाज? जानें किसे मदद करेगी कानपुर की पिच [Video]
<

Shakib Al Hasan's international career is winding down, with ODIs the only format he will continue playing after October 2024 https://t.co/1TnxUouvMG pic.twitter.com/E5WPcwDN9i

— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 26, 2024 >
शाकिब ने बांग्लादेश की तरफ से 69 टेस्ट मैच में 4453 रन बनाने के अलावा 242 विकेट भी लिए हैं।
 
उन्होंने कहा,‘‘मैंने अपने क्रिकेट बोर्ड के सामने मीरपुर में अंतिम टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई थी। वह इस पर सहमत थे। अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो भारत के खिलाफ कानपुर में होने वाला मैच टेस्ट क्रिकेट में मेरा अंतिम मैच होगा।’’
 
शाकिब को बांग्लादेश में राजनीतिक अशांति के दौरान हत्या के एक मामले में आरोपी के रूप में नामित किया गया था। राजनीतिक अशांति के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को पद से हटना पड़ा था। शाकिब उनकी पार्टी अवामी लीग से संसद सदस्य थे। (भाषा) 

ALSO READ: IND vs BAN 2nd Test : कैसी होगी दूसरे मैच की पिच? कुलदीप को मिलेगा मौका? जानें संभावित Playing XI

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख