पिता है चमड़े के व्यापारी लेकिन फिर भी शाहरुख बने बाजीगर, अब टी-20 डेब्यू के लिए हैं तैयार

Webdunia
सोमवार, 31 जनवरी 2022 (15:30 IST)
मुंबई:सीमित ओवर क्रिकेट में तमिलनाडु की क़ामयाब जोड़ी शाहरुख़ ख़ान और आर साईकिशोर को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ होने वाली टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ के लिए बतौर स्टैंड बाय भारतीय दल में शामिल कर लिया गया है। 16 से 20 फ़रवरी के बीच कोलकाता में भारत को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ की मेज़बानी करनी है। ये दोनों ही खिलाड़ी अब रणजी ट्रॉफ़ी के शुरुआती मैचों में अपनी टीम के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

पिछले तीन सीज़न में तमिलनाडु की सफ़ेद गेंद क्रिकेट में क़ामयाबी की कुंजी साबित हुए इन खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई है। शाहरुख़ ने तमिलनाडु के लिए एक बेहतरीन फ़िनिशर के रूप में ख़ुद को स्थापित किया है, तो साईकिशोर ने टीम के पावरप्ले और डेथ ओवर विशेषज्ञ गेंदबाज़ के तौर पर नाम कमाया है।

इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में कर्नाटक को फ़ाइनल में हराकर घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी जिताने में अहम योगदान दिया है। फ़ाइनल मुक़ाबले में साईकिशोर ने तीन विकेट झटके थे, जिसमें दो पावरप्ले में आए थे और कर्नाटक की मज़बूत बल्लेबाज़ी लाइनअप को ध्वस्त कर दिया था।

इसके बाद बल्लेबाज़ी में भी इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अंतिम लम्हों में धैर्य रखते हुए टीम को चैंपियन बनाया था। शाहरुख़ ने 15 गेंदों पर 33 रन की नाबाद पारी खेली थी और अंतिम गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम के सिर जीत का सेहरा पहनाया था।

साईकिशोर ने प्रतियोगिता में 6.06 की शानदार इकॉनमी से 10 विकेट झटके थे, इतना ही नहीं इससे पहले 2019-20 में उनका इकॉनमी रेट 4.63 रहा था। जबकि 2020-21 के सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में उन्होंने 4.82 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी की थी, जो ये दर्शाता है कि उनके ख़िलाफ़ क्रिकेट के इस सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में भी रन बनाना टेढ़ी खीर है।

इन्हीं प्रदर्शनों के दम पर साईकिशोर एक बार फिर भारतीय टी20 दल का हिस्सा बन गए हैं, इससे पहले जुलाई में श्रीलंका दौरे पर गई दोयम दर्जे की भारतीय टीम में भी वह रिज़र्व खिलाड़ियों में शामिल थे।इन दोनों ही खिलाड़ियों के ऊपर 12 और 13 फ़रवरी को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में भी नज़र रहेगी।

इससे पहले आईपीएल 2021 में शाहरुख़ ख़ान को पंजाब किंग्स ने 5 करोड़ 25 लाख रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन एक ही सीज़न के बाद उन्हें फ़्रेंचाइज़ी ने रिलीज़ कर दिया जबकि साईकिशोर का अब तक आईपीएल डेब्यू नहीं हो सका है, हालांकि 2019 से वह चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े रहे थे।पंजाब किंग्स ने सिर्फ मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को अपने पास रखा है।

शाहरुख खान ने कुल 11 मैचों में 153 रन बनाए, लेकिन यह रन 134 की स्ट्राइक रेट से बनाए गए थे। शाहरुख को एक फिनिशर के तौर पर पंजाब किंग्स में शामिल किया गया था। हो सकता है आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में प्रीति की टीम वापस शाहरुख को खरीद ले।उम्मीद है कि उनको आने वाले आईपीएल नीलामी में एक बड़ा दाम मिलेगा।

ALSO READ: द्रविड़ के बाद लक्ष्मण ने मजबूत रखी है यंगिस्तान की नींव, Under 19 टीम के कप्तान ने यह कहा

पिता हैं चमड़े के व्यापारी

बल्लेबाज शाहरुख खान का जीवन गरीबी में ही बीता है। एम शाहरूख खान बचपन से ही क्रिकेट और सिनेमा के दीवाने हैं। चमड़े के व्यापारी उनके पिता मसूद और उनकी मां लुबना ने उनके सपने पूरे करने में काफी मदद की।

इसके बावजूद भी तमिलनाडू के इस ऑलराउंडर का ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर रहा। उनके मां बाप ने पैसों की किल्लत के बीच उनका लालन पालन किया और उन्हें शाहरुख को आईपीएल 2021 में खेलते हुए देखा। शाहरुख खान ने डॉन बॉस्को और सेंट बेडे से स्कूल की पढाई की है जहां से आर अश्विन, दिनेश कार्तिक और के श्रीकांत जैसे क्रिकेटर पढ़ चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख