मार्श के शतक से ऑस्ट्रेलिया का मजबूत स्कोर

Webdunia
रविवार, 3 दिसंबर 2017 (22:04 IST)
एडिलेड। मध्यक्रम के बल्लेबाज शॉन मार्श ने विषम परिस्थितियों में शतक जड़कर यहां वापसी का जश्न मनाया जिससे ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में मजबूत स्कोर खड़ा करने के बाद इंग्लैंड को शुरू में ही झटका देकर दूसरे एशेज टेस्ट मैच का दूसरा दिन अपने नाम किया।
 
मार्श ने नाबाद 126 रन बनाए जो उनके टेस्ट करियर का पांचवां शतक है। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन (57) के साथ छठे विकेट के लिए 85 और नौवें नंबर के बल्लेबाज पैट कमिन्स (44) के साथ आठवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया ने इस दिन रात्रि मैच में अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 442 रन बनाकर समाप्त घोषित की।
 
इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बारिश के कारण जब दिन का खेल समाप्त घोषित किया गया तब उसने एक विकेट पर 29 रन बनाए थे। मिशेल स्टार्क ने मार्क स्टोनमैन (18) को पगबाधा आउट करके ऑस्ट्रेलिया को यह सफलता दिलाई। स्टोनमैन ने रेफरल भी लिया लेकिन इससे भी मैदानी अंपायर का फैसला नहीं बदला।
 
स्टंप उखड़ने के समय एलिस्टेयर कुक 11 रन पर खेल रहे थे जबकि जेम्स विन्स को अभी अपना खाता खोलना है। इंग्लैंड अभी ऑस्ट्रेलिया से 413 रन पीछे है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी का आकर्षण मार्श की धैर्यपूर्ण शतकीय पारी रही। उन्होंने 328 मिनट में 213 गेंदों का सामना करके अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी नाबाद पारी में कुल 231 गेंदें खेली तथा 15 चौके और 1 छक्का लगाया।
 
कमिन्स ने भी अपने जज्बे का अच्छा नमूना पेश किया। उन्होंने 37वीं गेंद पर अपना खाता खोला लेकिन इसके बाद कुछ अच्छे शॉट लगाये तथा अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। कमिन्स ने अपनी 90 गेंद की पारी में सात चौके लगाए। जब ऑस्ट्रेलिया पारी समाप्ति की घोषणा की तब मार्श के साथ नाथन लियोन दस रन पर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने सुबह चार विकेट पर 209 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई लेकिन पीटर हैंडसकांब (36) अपने कल के स्कोर में कोई इजाफा किए बिना स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इंग्लैंड की तरफ से ब्रॉड ने दो जबकि क्रेग ओवर्टन ने तीन विकेट लिए। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख