शोएब मलिक को सिर में लगी गंभीर चोट

Webdunia
मंगलवार, 16 जनवरी 2018 (18:30 IST)
हैमिल्टन। पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक को न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां चौथे वनडे में सिर के पिछले हिस्से में चोट लग गई, जिसके बाद वे अपनी टीम की गेंदबाजी के समय क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान में नहीं उतर सके।


अनुभवी मलिक को मैच के 32वें ओवर में उस समय चोट लगी, जब वे बिना हेलमेट के बल्लेबाजी कर रहे थे। दूसरे छोर पर खड़े उनके साथी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने एक रन लेने के लिए मलिक को कॉल किया, लेकिन मलिक ने हफीज को वापस भेज दिया और वह वापस अपने क्रीज पर आने लगे।

इसी दौरान प्वाइंट पर फील्डिंग कर रहे कोलिन मुनरो का एक थ्रो मलिक के सिर के पिछले हिस्से पर जा लगा। मुनरो का थ्रो इतना तेज था कि गेंद उनके सिर से टकराकर सीमा रेखा के पार चली गई। मलिक फिर उसी समय जमीन पर गिर पड़े और फिर इसके बाद खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा।

लेकिन मलिक ने फिर से बल्लेबाजी करनी शुरु की और वह तीन गेंद और खेलकर छह रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि बाद में उन्हें सिर में दर्द और कुछ असहज महसूस भी हुआ, जिसके बाद फिर वे मैदान पर नहीं उतरे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख