7 नो बॉल डालकर भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ खर्चे अतिरिक्त 36 रन

Webdunia
शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (13:22 IST)
हर्षल पटेल की जगह श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में शामिल होने वाले अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में नो बॉल की हैट्रिक की और श्रीलंका को लय मिल गई जो पारी के अंत तक कायम रही। अर्शदीप के इस ओवर में वैसे तो कुल 19 रन गए लेकिन इसमें लगातार 3 नो बॉल थी। इनमें से एक पर चौका तो दूसरी पर छक्का पड़ा। 
 
बीच के ओवरों में जब भारत के स्पिनरों ने थोड़े विकेट निकाले तो तेज गेंदबाजों ने भी नो बॉल डाली। शिवम मावी की नो बॉल पर फ्री हिट मिली और फिर उस पर छक्का गया। इसके बाद उमरान मलिक की नो बॉल पर ही असलंका ने छक्का मार दिया। हालांकि फ्री हिट का वह फायदा नहीं उठा पाए। 
<

A day to forget for Arshdeep Singh.#CricTracker #INDvSL #ArshdeepSingh pic.twitter.com/f6k0Jnjged

— CricTracker (@Cricketracker) January 5, 2023 >
हमेशा से सिरदर्द रहे 19वें ओवर को हार्दिक ने अर्शदीप सिंह की ओर फिर फेंका यह सोचते हुए कि शायद यह ओवर किफायती रहेगा लेकिन इस ओवर में भी अर्शदीप ने 2 नो बॉल फेंक दी। इसमें से  एक पर 20 गेंदो में अर्धशतक जड़ने वाले शनाका का विकेट भी आ गया था। उनकी एक फ्री हिट पर करुणारत्ने ने छक्का जड़ा लेकिन दूसरी डॉट गेंद निकल गई। 
 
 कुल मिलाकर अगर भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन करें तो उन्होंने नॉ बॉल के लिहाज से ही एक ओवर ज्यादा श्रीलंका को खिला दिए जिससे उऩ्हें 36 रनों का फायदा हुआ। नॉ बॉल और फ्री हिट पर आए इन रनों का खामियाजा भारत को 16 रनों की हार से चुकाना पड़ा।