भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड से पहला वनडे 10 विकेट से जीतने के बाद मंगलवार को कहा कि आज टॉस जीतना बहुत महत्वपूर्ण था।
रोहित ने मैच के बाद कहा,' मौसम और पिच के गेंदबाज़ों को काफ़ी मदद मिली। हमारे गेंदबाज़ों ने भी परिस्थितियों का बढ़िया लाभ उठाया। आज हमने बिल्कुल पिच के हिसाब से फील्ड लगाया था। जब पिच ऐसी हो तो आपको कुछ प्लेयर कैचिंग के लिए लगाने पड़ते हैं। जब हमने पारी की शुरुआत की तो पहले गेंद पर थोड़ी सी ग़लती हो गई थी लेकिन उसके बाद हमने बढ़िया बल्लेबाज़ी की। शिखर भी काफ़ी दिनों के बाद खेल रहे हैं लेकिन उनके टीम में आने से टीम को मज़बूती मिलती है।
एक कप्तान के तौर पर तो रोहित शर्मा इस साल काफी सफल रहे हैं। सिर्फ 1 ही मैच (तीसरा टी-20) उन्होंने बतौर कप्तान गंवाया है। लेकिन इस मैच में बल्लेबाज रोहित भी उतना ही हिट रहा जितना कप्तान रोहित।
111 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक शुरुआत की। रोहित शर्मा को भी लग गया था कि लक्ष्य उतना बड़ा नहीं है इस कारण यह फॉर्म में आने का सबसे सुनहरा मौका था।
पहले 10 ओवर में ही उन्होंने आक्रामाक रुख अपनाया जबकि शिखर धवन रुक रुक कर खेलते रहे। रोहित ने इस दौरान 29 गेंदो में 38 रन बनाए जबकि शिखर धवन ने करीब इतनी ही गेंदो में 15 रन बनाए।